बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का हत्यारा 25 दिन बाद गिरफ्तार

Updated : Dec 28, 2018 08:38
|
Editorji News Desk
बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले शख्स प्रशांत नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए प्रशांत ने बताया कि उसने इंस्पेक्टर के पिस्टल से ही उनको गोली मारी. उसने ये भी खुलासा किया कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर पहले पत्थरों से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे. हिंसा में मारे गए सुमित और कई लोगों ने इंस्पेक्टर को खेत में दौड़ाया था. इस दौरान इंस्पेक्टर ने फायर कर दिया और गोली सुमित को लग गई. उसके बाद इंस्पेक्टर को पीछे से प्रशांत ने पकड़ा और फिर उन्हीं की पिस्टल छीनकर गोली मार दी थी।
बुलंदशहर हिंसापुलिसइंस्पेक्टरसुबोधकुमारसिंहबुलंदशहर

Recommended For You