यूपी के बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन को 6 लाख 27 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है. दरअसल बीते सप्ताह जिले में हुई हिंसा के दौरान करीब साढ़े छह लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया था. इसके बाद नुकसान की भरपाई के तौर पर मुस्लिम समाज ने ये राशि जिला प्रशासन को सौंपी. साथ ही लोगों ने पुलिस और प्रशासन को गुलाब के फूल देकर आभार जताया और जिले में शांति बनाए रखने की बात कही.