बुलंदशहर: जीतू फौजी गिरफ्तार, STF के सामने खोले कई राज

Updated : Dec 09, 2018 11:31
|
Editorji News Desk
बुलंदशहर में भड़की हिंसा के मामले में आरोपी सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया...खबरों के मुताबिक जीतू फौजी ने यूपी एसटीएफ के सामने कई राज खोले हैं..और यह स्वीकार किया है कि वह घटना के समय भीड़ के साथ मौजूद था..जीतू पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के हत्या का आरोप है.. और पुलिस के पास अभी तक इसका कोई सीधा सबूत भी नहीं मिला है..बता दें कि जीतू फौजी राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था
मौतउत्तरप्रदेशहत्यापुलिसइंस्पेक्टरसुबोधकुमारसिंहयोगीआदित्यनाथहिंसागिरफ्तारपुलिसबुलंदशहर

Recommended For You