राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्टर 11 में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. मृतकों की पहचान ठेकेदार जैनेंद्र और मजदूर गोपी के रूप में हुई है. दोनों कानपुर देहात के रहने वाले थे और रिश्तेदार भी लगते थे. जानकारी के मुताबिक अभी तक 4 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है जिनमें से 1 की हालत गंभीर है. मौके पर पुलिस, फायर बिग्रेड और एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं.