कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि भाई को भाई से लड़ाकर देश का विकास नहीं हो सकता है...राहुल छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती। जब तक हर भारतीय की आवाज को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नहीं सुना जाता, तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कुछ नहीं किया जा सकता राहुल ने दावा किया कि अब छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है