भारी बर्फबारी की वजह से बुधवार को चौथे दिन कश्मीर घाटी देश से कटी रही. लगातार बर्फ पड़ने से जहां एक तरफ फ्लाइट्स बंद हैं तो वहीं सड़कें भी थमी हैं. सैकड़ों सैलानी सड़कों और होटलों में फंसे हैं. भारी बर्फबारी के चलते बुधवार को चौथे दिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों का आना-जाना निलंबित रहा. खबर है कि 11 तारीख तक श्रीनगर से आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि रनवे पर जमीं बर्फ को साफ करने का अभियान जारी है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी से दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही जवाहर टनल, नेशनल हाइवे और मुगल रोड से भी बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. दिल्ली-श्रीनगर हाइवे पर हजारों ट्रक और गाड़ियां फंसी हैं.