ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए वेरियंट को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरियंट ज्यादा खतरनाक हो सकता है. एक प्रेस वार्ता के जरिए जॉनसन ने कहा कि वैज्ञानिकों ने उनसे कहा है कि न्यू स्ट्रेन तेजी से फैलने के अलावा मृत्यु दर बढ़ा सकता है.हालांकि उन्होंने कहा कि वैक्सीन इस नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी हैं. आपको बता दें, कोरोना वायरस के चलते ब्रिटेन में अब तक 3.5 लाख से अधिक मामले दर्ज हो चुके है. वहीं, 96 हजार लोग महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.