3 Week Off: क्या आप भी किसी प्राइवेट कंपनी के एंप्लायी हैं? फिर आपके मन में भी हफ्ते में तीन दिनों की छुट्टी पाने की मंशा रहती होगी. लेकिन इस सपने को ब्रिटेन की एक कंपनी (British Comany) ने अपने एंप्लायी (Employee) के लिए पूरा कर दिया है.
दरअसल, ब्रिटिश एटम बैंक (Atom Bank) ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो अपने एंप्लायी को हफ्ते में तीन दिन छुट्टी देगी. इसके लिए कंपनी ने इस न्यू वर्क वीक पॉलिसी (New Work week Policy) को 1 नवंबर से लागू करने का निर्देश भी जारी किया.
ये भी पढ़ें: भारत सरकार के फैसले से Crypto Market हो गया 'क्रैश', Bitcoin में 17% की गिरावट दर्ज
बता दें कि ब्रिटिश एटम बैंक के पास तकरीबन 430 कर्मचारी हैं. इन सभी के लिए कंपनी ने एक हफ्ते में घंटों को भी 37.5 से घटाकर 34 घंटे कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी शनिवार और रविवार के अलावा तीसरे दिन की छुट्टी सोमवार या शुक्रवार को देगी. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाली ये दुनिया की पहली सबसे बड़ी कंपनी है.