इंग्लैंड के भारतीय मूल के 87 साल के हरि शुक्ला दुनिया के उन कुछ पहले लोगों में शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. शुक्ला को न्यूकैसल में एक अस्पताल में ‘फाइजर/बायोनटेक' का टीका लगाया जाएगा. हरि शुक्ला के मुताबिक उन्होंने अपनी ड्यूटी समझ दो डोज वाले वैक्सीन की पहली खुराक लेने की सहमति दी. जिसपर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया और इस दिन को 'वैक्सीन डे यानि V-Day' का नाम दिया.