Brigadier LS Lidder: कुन्नूर के हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत (General Rawat) के साथ मारे गए जांबाज सैन्य अफसर ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का भी शु्क्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वेयर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. ब्रिगेडियर की पत्नी गीतिका और बेटी आशना लिड्डर ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इससे पहले ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी (Wife of Brigadier) भावना और बेटी आशना ने उन्हें याद किया. ब्रिगेडियर की पत्नी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि हमें उन्हें अच्छी 'विदाई' देनी है, मुस्कुराते हुए विदा करना है. मैं एक सैनिक की पत्नी हूं.
उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनालिटी लार्जर दैन लाइफ थी, वो बहुत प्यार बांटते थे. पर ये भी कहा कि गर्व से ज्यादा तो दुख है, लाइफ बहुत लंबी है और हमें जीनी है.
तो वहीं ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी आशना ने कहा, 'मैं 17 वर्ष की होने जा रही हूं. वे 17 साल तक हमारे साथ रहे, हम उनकी खुशनुमा यादों के साथ आगे बढ़ेंगे. यह देश का बड़ा नुकसान है. मेरे पिता मेरे हीरो थे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त. शायद यह तकदीर में था.
हरियाणा के पंचकूला से आने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर बीते एक साल से अधिक समय से जनरल रावत के स्टाफ में डिफेंस असिस्टेंट के तौर पर तैनात थे. वो जल्द ही मेजर जनरल बनने वाले थे.