उत्तरी ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा, 57 कैदियों की मौत

Updated : Jul 30, 2019 07:31
|
Editorji News Desk

उत्तरी ब्राजील के अल्तामिरा जेल में फसाद के दौरान कैदियों ने कम से कम 52 दूसरे कैदियों की हत्या कर दी. इनमें 16 लोगों का सिर धड़ से अलग कर दिया गया. एक जेल अधिकारी ने बताया कि जेल के भीतर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इन्होंने जेल के दो अधिकारियों को बंधक भी बना लिया था. इन गुटों में लंबे समय से टकराव चल रहा है. अभी दो महीने पहले भी उत्तर ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई थी. ब्राजील में कैदियों के बीच गैंगवार आम बात है. जनवरी 2017 में जेल में कैदियों ने विद्रोह कर दिया था जिससे 56 लोगों की मौत हो गई थी.

Recommended For You