ब्राजील पुलिस ने फुटबॉलर नेमार पर लगे रेप केस की फाइल क्लोज़ कर दी है. पुलिस ने ऐसा सबूतों के आभाव में किया. 15 दिन तक चले इन्वेस्टिगेशन के बाद भी जब पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची... तो उसने इस केस की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर वकील को सौंप दी. अब इस केस में आखिरी फैसला जज का होगा. नेमार पर इस साल मई में पेरिस के एक होटल में ब्राजीलियन मॉडल के रेप का आरोप लगा था.