भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का मजा किरकिरा हो सकता है. सेंचुरियन में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मुकाबला दर्शकों के बिना खेला जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए टिकट नहीं बेच रहा है.
जानिए कब होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन, इस वजह से हो सकती है आयोजन में देरी
साउथ अफ्रीका के कोविड के मौजूदा नियमों के हिसाब से 2 हजार दर्शकों को मैदान पर जाकर मैच का लुत्फ उठाने की परमिशन है. रविवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चार दिवसीय अपने घरेलू टूर्नामेंट को भी कोविड के डर के चलते स्थगित कर दिया था. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ही भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा रिशेड्यूल किया था, साथ ही चार मैचों की टी-20 सीरीज को स्थगित करने का भी फैसला लिया था.