ब्रिटेन के नए PM बोरिस जॉनसन ने संभाली कुर्सी, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Updated : Jul 24, 2019 23:14
|
Editorji News Desk
कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद 55 साल के पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन ने महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की, जिन्होंने जॉनसन को औपचारिक रूप से नए प्रशासन का गठन करने को कहा. पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को शुभकामना देते हुए ट्वीट किया कि, मैं भारत-ब्रिटेन संबंध को आगे मजबूती देने के लिए साथ काम करने की दिशा में देख रहा हूं. बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं. शपथ लेने के तुरंत बाद ही उन्होंने 31 अक्टूबर तक अपने देश को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने का वादा किया था.
प्रधानमंत्रीपूर्व विदेश मंत्रीपीएमनरेंद्रमोदीबोरिस जॉनसनट्वीटलंदन

Recommended For You