इंस्टाग्राम का सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाने वाला फीचर बूमरैंग अब जल्द आपको व्हाट्सएप पर भी देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स ऐप में ही बूमरैंग वीडियोज बना पाएंगे और उसे आगे शेयर कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप इस फीचर को सबसे पहले iOS-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स में उपलब्ध करवाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स के लिए उतारा जा सकता है.