जल्द WhatsApp में भी मिलेगा Boomerang वीडियो का ऑप्शन

Updated : Aug 09, 2019 14:28
|
Editorji News Desk

इंस्टाग्राम का सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाने वाला फीचर बूमरैंग अब जल्द आपको व्हाट्सएप पर भी देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स ऐप में ही बूमरैंग वीडियोज बना पाएंगे और उसे आगे शेयर कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप इस फीचर को सबसे पहले iOS-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स में उपलब्ध करवाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स के लिए उतारा जा सकता है.

व्हाट्सएपइंस्टाग्राम

Recommended For You