बंगाल में BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके बम
Updated : Jul 25, 2019 10:46
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बुधवार रात बम फेंके गए. ये बम भाटपारा स्थित मजदूर भवन के सामने फटे...इसी मामले में भाटपारा नगर निगम के प्रमुख और अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह ने आरोप लगाया है कि ये एक तरह का जानलेवा हमला है. सौरभ ने दावा किया है कि घर के बाहर से कई गोलियां भी बरामद हुई हैं. उन्होंने इस हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है. बहरहाल इस वारदात के बाद अर्जुन सिंह के घर बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Recommended For You