Bois Locker Room: ग्रुप बनाने वाला 12वीं का छात्र नोएडा से गिरफ्तार

Updated : May 06, 2020 17:06
|
Editorji News Desk

इंस्टाग्राम के अश्लील ब्वॉयज लॉकर रूम चैटिंग मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. ये छात्र नोएडा का रहने वाला है, 12वीं की इसने परीक्षा दी है और बालिग है. पुलिस ने लड़के का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. इसके साथ साथ पुलिस ने 15 और लड़कों से पूछताछ की है और उनके फोन भी जब्त कर लिए हैं. ये सभी छात्र दिल्ली और नोएडा के अच्छे स्कूलों के छात्र हैं और ग्रुप में अपने स्कूलों की ही छात्राओं की गंदी और मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर करते थे, ग्रुप में छात्राओं से गैंगरेप जैसी शर्मनाक बातें भी होती थीं. सभी छात्र 9वीं से 12वीं के बताए जा रहे हैं. ये मामला तब खुला जब ग्रुप के एक छात्र ने उन लड़कियों को ग्रुप की बात बताई जिनकी तस्वीरें ग्रुप में शेयर की गई थीं, फिर उन लड़कियों ने ट्विटर पर इसका खुलासा किया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं और बवाल मचा है. पुलिस ने ग्रुप में शामिल 27 छात्रों को पहचाना है, इनमें से कुछ बालिग हैं और कुछ नाबालिग. इन सभी को नोटिस जारी कर सबसे कड़ाई से पूछताछ होगी और उसी हिसाब से उनपर कार्रवाई होगी. 

 

दिल्ली पुलिसइंस्टाग्राम

Recommended For You