महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है और हर रोज मौत के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ (Beed) जिले के अंबेजोगई में एक एंबुलेंस में 22 शवों को एक दूसरे पर रखकर श्मशान गृह तक ले जाने का मामला सामने आया है. अस्पताल की दलील है कि उसके पास एंबुलेंस नहीं है. घटना 25 अप्रैल की बताई जा रही है. तस्वीरें सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का. बीड़ के जिला कलेक्टर रविंद्र जगताप ने एंबुलेंस के जरिए 22 शव ले जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. शवों को जब एंबुलेंस में भरा जा रहा था तो उस समय मृतकों के कुछ परिजन इस घटना का अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे लेकिन वहां एंबुलेंस के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने कम से कम दो लोगों से उनके फोन छीन लिए.