BMW इंडिया ने 2021 M340i परफॉर्मेंस सेडान की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है. इस कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कार की बुकिंग 1 लाख रुपए टोकन राषि के साथ BMW की ऑनलाइन शॉप से कर सकते हैं. नई कार को घरेलू रूप से असेंबल किया गया है, हालांकि BMW इस परफॉर्मेंस सेडान को सीमित संख्या में बेचेगी. M340i XDrive इकलौता 3 सीरीज़ मॉडल है जिसे 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 387 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड Automatic Transmission से लैस किया है जो XDrive All-Wheel-Drive System के ज़रिए चारों पहियों को ताकत देता है. नई कार सिर्फ 4.4 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी 10 मार्च 2020 को भारत में इसे लॉन्च करने वाली है.