BMC ने तोड़ा कंगना का दफ्तर, राज्य सरकार से लड़ाई नहीं: शरद पवार

Updated : Sep 11, 2020 17:36
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच चल रही जंग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है. NCP मुखिया शरद पवार ने कहा कि यह कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच का मसला नहीं है. इस मामले में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं था. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने का काम बीएमसी ने किया है. बीएमसी का कहना है कि यह निगम का फैसला था. उन्होंने कहा कि अगर कंगना, सोनिया गांधी के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, तो इस पर मैं कैसे बयान दे सकता हूं. पवार ने कहा कि सुशांत केस से एनसीपी का कोई लेना-देना नहीं है. सीबीआई जांच कर रही है.

शरद पवारबीएमसीउद्धव ठाकरेNCPकंगना रनौत

Recommended For You