अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को कार बम धमाका हो गया. इस धमाके में 2 लोगों की मौत गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए. जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख और उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार अमरुल्ला सलेह के ऑफिस को टारगेट किया गया. हालांकि हादसे में सलेह को मामुली चोट आई है. वहीं कार्यालय पर धमाका करने वालों में से एक को मार गिराया गया. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.