2019 में बिजनेस के बड़े विस्तार पर विचार कर रहा है 'ब्लैकबेरी'
Updated : Nov 28, 2018 15:15
|
Editorji News Desk
मेंस वेयर ब्रांड ब्लैकबेरी 2019 में अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाने की योजना पर विचार कर रहा है। हिंदु बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2019 तक ब्लैकबेरी 100 एक्सक्लूसिव स्टोर खोल रहा है। विस्तार के लिए हाल ही में ईज़ी गोइंग और अर्बन केटेगरी को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा womenswear section खोलने पर भी ब्लैकबेरी विचार कर रहा है
Recommended For You