दिल्ली में AAP और BJP ने जलाया एक-दूसरे का घोषणा पत्र

Updated : Mar 13, 2019 17:27
|
Editorji News Desk
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को एक-दूसरे के घोषणा पत्रों को आग के हवाले किया. आप नेताओं ने पार्टी चीफ और सीएम केजरीवाल के साथ पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी के 2014 के चुनावी मैनिफेस्टो की कॉपियां जलाईं. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप वाकई वाजपेयी जी की इज्जत करते हो तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना होगा... तो भला भाजपा वाले कैसे पीछे रहते ... उन्होंने विजय गोयल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जलाया और ये आरोप लगाया कि आप ने अपने वादे पूरे नहीं किए.
अरविंदकेजरीवालदिल्लीएनसीआरआमआदमीपार्टीघोषणापत्रबीजेपी

Recommended For You