पश्चिम बंगाल का राजनीतिक पारा हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने परिवारवाद के आरोपों पर बीजेपी को जवाब दिया. अभिषेक बोले कि अगर केंद्र सरकार परिवार के एक ही सदस्य के राजनीति में आने की अनुमति देने संबंधी कोई कानून लेकर आएगी तो वह 24 घंटे के अंदर राजनीति छोड़ देंगे. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हमारे परिवार से केवल ममता बनर्जी ही राजनीति में होंगी. अपने भाषण के दौरान उन्होंने मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय, सुवेन्दु अधिकारी और राजनाथ सिंह का नाम लिया ओर कहा कि इनके सभी के परिवार का कोई ना कोई सदस्य राजनीति में है लेकिन उस पर बीजेपी को आपत्ति नहीं.