बेंगलुरू को लेकर BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर अब कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि तेजस्वी का बयान बेंगलुरु के लिए शर्म की बात है. बीजेपी को अपने युवा नेता पर कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल, तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि बेंगलुरू आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है और इस सिलसिले में मैंने गृहमंत्री से शहर में NIA का अलग डिवीजन बनाने की मांग की है. तेजस्वी के इस बयान की ना सिर्फ कर्रानाटक के जनीतिक दल बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हो रही है.