J&K में विधानसभा चुनाव पर BJP का तर्क बेतुका: मायावती

Updated : Mar 11, 2019 11:45
|
Editorji News Desk
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव ना होने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का सबूत है। जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं वही उसी दिन वहाँ विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? वहीं मायावती ने कहा केन्द्र का तर्क बेतुका है व बीजेपी का बहाना बचना है।
लोकसभासीटजम्मूकश्मीरचुनावआयोगविधानसभाचुनाव2019लोकसभाचुनावबीएसपी सुप्रीमो मायावतीचुनावआयुक्त

Recommended For You