'बल्लेबाज' MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली बेल
Updated : Jun 29, 2019 19:30
|
Editorji News Desk
इंदौर में नगर निगमकर्मी की क्रिकेट बैट से पिटाई करने वाले बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को अदालत ने जमानत दे दी है. आकाश को ये राहत भोपाल की विशेष अदालत से मिली है. इस फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए आकाश ने सत्यमेव जयते लिख कर ट्वीट किया. 26 जून को आकाश ने एक गैर कानूनी मकान पर कार्रवाई करने गए नगर निगम के अधिकारियों की क्रिकेट बैट से पिटाई की थी.
Recommended For You