राजस्थान बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, हर जिले में होगा योग भवन

Updated : Nov 27, 2018 14:34
|
Editorji News Desk
राजस्थान विधान सभा चुनाव में वक्त अब ज्यादा नही, बीजेपी नें राज्य में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया...जिसमें बताया गया कि प्रत्येक जिले में योग भवन होगा और भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा...साथ ही 30 हजार सरकारी नौकरी सहित 50 लाख नौकरियां दी जाएंगी...पानी की कमी को देखते हुए अरब सागर से पानी लाने की योजना होगी..किसानों के लिए ऋण राहत आयोग होगा..साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता मिलेगा....
विधानसभाचुनावअरुणजेटलीराजस्थानसीएमवसुंधराराजे

Recommended For You