सफाई को लेकर बीजेपी पार्षद का 'कीचड़' विरोध
Updated : Jul 02, 2019 19:30
|
Editorji News Desk
इस हॉल में लाल कालीन पर कीचड़ और गंदगी फैलाते ये जनाब हैं रायपुर के निगम पार्षद ... भाजपा काउंसलर मनोज प्रजापति इस बात से बेहद नाराज दिखे कि उनके इलाके में सफाई ठीक से नहीं हो रही. लिहाजा निगम मुख्यालय में चल रही सामान्य सभा की बैठक में ही वो कीचड़ लेकर पहुंच गए और महापौर पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए सभापति के सामने ही कीचड़ से भरा थैला फैला दिया. सफाई को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई, और आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. भारी हंगामे को देखते हुए सभापति ने बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
Recommended For You