अरुणाचल प्रदेश के पास चीन की सीमा में नए गांव बसने की खबरों पर BJP सांसद तापिर गाओ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अरुणाचल से ही सांसद तापिर के मुताबिक ये कोई नई बात नहीं. 80 के दशक से ही चीन इन इलाकों में लगातार कब्जा जमाता जा रहा है. तापिर ने कहा कि राजीव गांधी के शासन के दौरान, चीन ने त्वांग में सुमदोरोंग चू घाटी पर कब्जा कर लिया था. तब तत्कालीन सेना प्रमुख ने एक ऑपरेशन की योजना बनाई, लेकिन राजीव सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी. भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सीमा तक सड़कों का निर्माण नहीं किया. इससे 3-4 किलोमीटर तक बफर जोन छूट गया. इस इलाके पर चीन ने कब्जा कर लिया. तापिर के आरोपों पर फिलहाल कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं आई है.