लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया. संसद के मॉनसून सत्र में फाइनेशियल बिल पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी और नेहरू-गांधी परिवार का नाम लेने पर कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दरअसल अनुराग ठाकुर ने सद में कहा कि हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, हर कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को सही ठहराया. छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्लक तोड़कर चंदा दिया. उन्होंने आगे कहा, नेहरूजी ने फंड बनाया आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था और सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.