शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना (Samana) के ताजा अंक में विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने पर जोर दिया है. इसके साथ ही BJP पर तंज भी कसा है. संपादकीय में विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि, बंगाल, असम और पुडुचेरी में पूर्व कांग्रेसी ही मुख्यमंत्री पद हासिल करने में सफल रहा है.
सामना में आगे लिखा कि विपक्ष को ट्विटर से उतरकर मैदान में आने की जरूरत है. इसका मतलब ये कतई नहीं कि कोरोना संकट में भीड़ जुटाई जाए, बल्कि सरकार से सवाल पूछकर अव्यवस्था से छुटकारा पाना है.
इसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बारे में लिखा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने हार को गंभीरता से लेने की बात कही है. जो कई मायनों में अहम है. साथ ही कांग्रेस में जरूरी सुधार पर भी जोर देना पर सहमति बनी है.