नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने कोलकाता में पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. बीजेपी नागिरकता संशोधन कानून के समर्थन में पूरे पश्चिम बंगाल में रैली और मार्च करने वाली है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल में 13 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच कई हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ. इस से पहले सीएम ममता बनर्जी ने भी नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ रैली निकाली थी.