महाराष्ट्र में BJP ने एक बार फिर से सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल के दावे से ऐसा ही संकेत मिलता है. पाटिल ने कहा है कि यह मत समझो कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ-साफ बता रहा हूं आने वाले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा. केन्द्रीय मंत्री पाटिल परभणी शहर में औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. हालांकि रावसाहेब ने अपने प्लान का खुलासा नहीं किया.