DD न्यूज़ पर 1 महीने में BJP को मिला 160 घंटे का कवरेज तो कांग्रेस को 80 घंटे
Updated : Apr 15, 2019 17:41
|
Editorji News Desk
डीडी न्यूज़ पर राजनीतिक पार्टियों के कवरेज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी शोर है. डीडी न्यूज ने 5 अप्रैल को चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव की घोषणा के दिन से 5 अप्रैल तक डीडी न्यूज़ और उसके क्षेत्रीय चैनलों पर बीजेपी को 160 घंटों का कवरेज मिला. वहीं कांग्रेस को 80 घंटे और सीपीएम को 8 घंटे का कवरेज मिला. बता दें कि कांग्रेस ने 1 अप्रैल को लोकसभा चुनावों की कवरेज को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी, और डीडी न्यूज पर बीजेपी को तरजीह देने का आरोप लगाया था.
Recommended For You