यूपी पुलिस पर प्रियंका गांधी के आरोप को बीजेपी ने बताया नौटंकी

Updated : Dec 28, 2019 21:58
|
Editorji News Desk

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी पुलिस पर गला दबाने और धक्का देकर गिराने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे प्रियंका गांधी की नौटंकी करार देते हुए उनकी आलोचना की है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार केवल झूठ पर पनपता है. थूको और भागो का सिद्धांत आपको अस्थायी प्रचार देगा, लेकिन वोट नहीं. प्रियंका वाड्रा की नौटंकी की निंदा की जानी चाहिए'

 

योगी सरकारलखनऊकांग्रेसबीजेपीसिद्धार्थनाथ सिंह

Recommended For You