कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी पुलिस पर गला दबाने और धक्का देकर गिराने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे प्रियंका गांधी की नौटंकी करार देते हुए उनकी आलोचना की है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार केवल झूठ पर पनपता है. थूको और भागो का सिद्धांत आपको अस्थायी प्रचार देगा, लेकिन वोट नहीं. प्रियंका वाड्रा की नौटंकी की निंदा की जानी चाहिए'