'चिराग' से अपना घर रौशन कर नीतीश का घर जला रही है BJP: कन्हैया कुमार

Updated : Oct 25, 2020 23:32
|
Editorji News Desk

CPI नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और LJP चीफ चिराग पासवान के बीच रिश्तों को लेकर टिप्पणी की है. कन्हैया ने कहा कि बीजेपी जिस डाल पर बैठती है उसी को काटती है. 15 साल के बाद लोग नीतीश से ऊब गए हैं, लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चालाकी से 'चिराग' अपने हाथ में लिया अपना घर रौशन किया, नीतीश का घर जला रहे हैं. नीतीश को साथ में रखकर डंप कर देना चाहते हैं.
                 NDTV से बातचीत में CPI नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के जरिए रोजगार छीना गया. बिहार में सिर्फ कोरोना महामारी नहीं बल्कि बेरोजगारी की महामारी भी है. इस बार लोगों ने बदलाव का संकल्प लिया है. इस बार चुनाव में लोग ऐसी सरकार को चुनेंगे जो युवा को रोजगार दे, शिक्षकों को समान वेतन दे, किसानों को उनकी फसल का दाम दे और निष्पक्ष परीक्षा करा सके.

Recommended For You