चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ यानि CDS के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्त को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने रावत की नियुक्त को गलत बताया है. अधीर रंजन ने ट्वीट करके कहा कि बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए. वहीं मनीष तिवारी ने कहा कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. वक्त ही बताएगा कि इस फैसले के क्या-क्या गलत प्रभाव होंगे.