कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सभी से गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील की गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बूथ पर बिना मास्क पहुंचे और पुलिसकर्मियों के सवाल करने पर अजीबोगरीब बहाने देते दिखे. सोशल मीडिया पर सासाराम का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिना मास्क लगाए वोट देने आए एक शख्स को जब पुलिसकर्मी ने टोका तो वो समझाने लगा कि मास्क पॉकेट में रखा था, कहीं गिर गया. अब भला इन महाशय को कौन समझाए कि मास्क चेहरे को कवर करने के लिए होता है पॉकेट में रखने के लिए नहीं. इसी पोलिंग बूथ पर एक और शख्स मास्क पहनकर नहीं आया था. जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'मास्क छूट गया है.