पटना में वेतन पर शिक्षकों का प्रदर्शन, पुलिस के किया लाठीचार्ज

Updated : Jul 18, 2019 18:53
|
Editorji News Desk
पटना में विधानसभा का घेराव करने जा रहे हजारों नियोजित शिक्षकों और पुलिस के बीच गुरुवार को जमकर झड़प हुई. इस दौरान पहले पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी टाचरों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने जमकर लाठी भांजी और आंसू गैंस के गोले भी दागे. इस दौरान कई शिक्षकों को चोटें आई हैं, मौका पाकर शिक्षकों ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. दरअसल राज्य भर के नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पटना में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे।
पुलिससीएमनीतीशकुमारलाठीचार्जवॉटर कैनननीतीशसरकारविरोधप्रदर्शनबिहारजेडीयूशिक्षकोंकाआंदोलन

Recommended For You