Bihar Hooch death toll rises: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. दिवाली के जश्न के मौके पर जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में अबतक 20 तो बेतिया में 11 लोगों की जान जा चुकी है. जहरीली शराब ने कई लोगों की आंखों की रोशनी भी छीन ली है.
बिहार में कहने को तो शराब बंदी (Bihar Liquor Ban) है, लेकिन इसी साल अबतक करीबन 100 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो चुकी है. पिछले हफ्ते ही मुजफ़्फरपुर में भी जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की जान गई थी.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इन मौतों के लिए नीतीश सरकार की 'सनक' को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'जहरीली शराब से बिहार में दीवाली के दिन सरकार द्वारा 35 से अधिक लोग मारे गए. किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराबबंदी है, अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट ह…