बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. अहम ये भी है कि इस पर 1 बूथ पर अधिकतम 1 वोटर ही वोट करेंगे. आइए जानते हैं पहले फेज के लिए अहम बातें
GFX IN-
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा
पार्टी सीट
RJD : 42
LJP: 41
RLSP: 40
JDU : 35
BJP : 29
BSP : 26
CONG: 21
*********
पहले चरण की खास विधानसभा सीटें
सर्वाधिक उम्मीदवार वाली सीट: गया टाउन - 27 प्रत्याशी
सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट: कटोरिया - 5 प्रत्याशी
क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा: चेनारी
सर्वाधिक वोटर वाली विधानसभा: हेसुआ
सबसे कम वोटर वाली विधानसभा: बरबीघा
************
पहले चरण के प्रत्याशी
कुल प्रत्याशी 1066
पुरुष प्रत्याशी 952
महिला प्रत्याशी 114