बिहार के समस्तीपुर में एक खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. इलाके की रेलवे कॉलोनी में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा कि गुरुवार देर रात रेलवे कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान ढोल-नगाड़ों पर बाराती जमकर नाच रहे थे. जिसमें एक व्यक्ति नाचते हुए हर्ष फायरिंग कर रहा था. आरोपी कई राउंड फायरिंग कर चुका था, जिसमें से एक गोली वहां वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन विजय कुमार को जा लगी. जिसके बाद वह वहीं गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.