बिहार सरकार ने अपने अधीन आने वाले सभी डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मियों को 'प्रोत्साहन राशि' देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के अनुसार ये राशि इनके मासिक वेतन की बेसिक सैलरी के बराबर होगी. सरकार के इस कदम से उस पर 252.54 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ेगा. राज्य सरकार के मुताबिक उसका ये प्रयास कोरोना संकट के समय दिन रात लोगों की सेवा में जुटे मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए है. इसके अलावा प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में भी है और वहां भी मेडिकल कर्मी लोगों की सेवा में जुटे हैं. बिहार में 57 हजार से अधिक कोरोना के मरीज हैं जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में हैं.