बिहार में 28 अक्टूबर को पहले दौर की वोटिंग है और फिलहाल सभी राजनीतिक दल प्रचार में पूरा दम लगा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के नेता एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.फडणवीस ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा फडणवीस ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद का को कोविड टेस्ट करवा लें इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी, शाहनवाज़ हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.