बिहार में इस वक्त पहले दौर की वोटिंग चल रही है. मतदाता 71 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर रहे हैं. कोरोना काल में ये पहला चुनाव है जहां लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं.हालांकि कोरोना वायरस अभी भी फैला हुआ है और ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा.मुंगेर जिले में जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लाइन में खड़े दिखे तो गया में लोग चेहरों पर मास्क लगाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखे.वोटिंग करने से पहले बूथों को अच्छी तरह से सेनेटाइज करने का काम भी किया गया