बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली NDA सरकार शुरुआत से ही विवादों में घिर गई है. नए विवाद की जड़ में राज्य के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी हैं. दरअसल 2017 में मेवालाल चौधरी पर भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए नौकरियों में भारी घपलेबाजी करने का आरोप लगे थे और उनपर एफआईआर भी दर्ज है. इसी को लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर रखा है और उनसे शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है. इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री मेवालाल चौधरी को अपने आवास पर तलब किया था. जिसके बाद खबरें हैं कि मेवालाल पर नीतीश जल्द ही कोई कोई फैसला ले सकते हैं.