कोरोना वायरस महामारी के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने देश में चुनाव आयोजित करने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा. इसके साथ ही देश की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. आपको बता दें कि बाढ़, कोरोना वायरस और दूसरी वजहों से निर्वाचन आयोग से कई दलों ने चुनाव टालने की सिफारिश की थी.
हालांकि, इससे पहले देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए थे. इनमें कुछ मानकों के साथ रैलियां तो 5 लोगों के साथ घर-घर प्रचार जैसी अनुमति प्रदान की गई है. इसके अलावा मतदान केंद्रों और वोटिंग के लिए आने वाले लोगों के लिए भी कई प्रोविजन हैं. जैसे वोटिंग के लिए EVM बटन दबाने के लिए वोटरों को ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए शाम में अलग से वोटिंग होगी, वगैरह.