बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने ऐलान किया है कि वह प्रदेश की 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि जाप के बारे में कहा जा रहा था कि वह तीसरा मोर्चा बनाने की अगुवाई कर रहा है और आने वाले समय में थर्ड फ्रंट आकार ले सकता है. लेकिन जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच अब जाप ने भी ऐलान कर दिया है कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने ऐसा कर एक स्पेस अभी भी छोड़ दिया है.
पप्पू यादव ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी युवाओं को जाप से टिकट मिलेगा. गुंडा और माफियाओं को किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जाएगा. पटना को एशिया के टॉप मोस्ट शहरों में शुमार कराने का संकल्प लिया है. पप्पू यादव ने कहा कि जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.