Bigg Boss OTT में आए दिन नए नए धमाल देखने को मिलते हैं, अब दिव्या अग्रवाल ने शमिता शेट्टी से कहा कि उन्होंने राकेश बापत को उनसे बात करने के लिए मना किया है, जिसके बाद शमिता ने यही बात राकेश से पूछी कि उन्होंने कब मना किया है.
शमिता ने मजेदार अंदाज में कहा- भैया मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं, जो किसी से बात करने के लिए रोकूंगी. इसके बाद राकेश ने शमिता की बात का जवाब दिया.
आपको बता दें कि एपिसोड के अंत में 'बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि दर्शक इस बार बिग बॉस के 24*7 लाइव से खुश नहीं हैं, ऐसे में उनकी दिनचर्या प्रभावित होगी. जिसके बाद 'बिग बॉस' ने बताया कि 12वें दिन घरवालों को सिर्फ 4 घंटे गैस सप्लाई मिलेगी. ऐसे में सभी ने अगले दिन के खाने-पीने का प्लान बनाया, ताकि कल को कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें: Marjaawaan Song: 'बेल बॉटम' का गाना जीत रहा है फैंस का दिल